कोतवाली एट पुलिस ने बिना रायल्टी कागजात के डस्ट लदे दो ट्रक पकड़े

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आज थाना कोतवाली एट पुलिस व क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव एवं अतुल कुमार परगना अधिकारी कोच के संयुक्त चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा एट 02 अदद डस्ट लदे ट्रको को पकड़ा बताते चलें विना रायल्टी कागजात के ट्रक नंबर U P 93 C T 2010 जिसमें डस्ट लदा हुआ है और दूसरा ट्रक U P 93 C T 8048 दोनों में गिट्टी का डस्ट लदा है ज्ञात हो चेकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा पऱ उपरोक्त ट्रक गिट्टी का डस्ट लेकर चालक जान सिंह पुत्र नाथूराम उम्र करीब 42 वर्ष ग्राम धमना खुर्द थाना बरुआ सागर जिला झांसी व बृजेश रजक पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी थाना प्रेम नगर जिला झांसी लदे दस्ट के बारे में पूछा गया और प्रपत्र मांगे गए तो कागजात नहीं मिले कागज ना मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों को हिरासत में लेकर नवीन गल्ला मंडी परिसर एट में खड़ा कराया गया तथा दोनों बाहन चालकों को हिदायत दी गई अपने बाहनों की देखरेख करें कांस्टेबल दिनेश कुमार पांडेय को वाहनों की देखरेख व सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया और वाहनों में बिना कागजात के लदे माल के संबंध में खनन विभाग व आरटीओ तथा सेल टैक्स विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई इस मौके पर परगना अधिकारी अतुल कुमार कोच व क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव एवं थाना प्रभारी कामता प्रसाद उप निरीक्षक प्रमोद कुमार जी कांस्टेबल राजकुमार वाहन चालक कांस्टेबल रोहित कुमार आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






