थाना एट में आगामी त्योहारों नवरात्रि एवं विजयदशमी को लेकर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद जी की अध्यक्षता में शान्ति समिति बैठक हुई सम्पन्न

Oct 12, 2023 - 08:23
 0  156
थाना  एट में आगामी त्योहारों नवरात्रि एवं विजयदशमी को लेकर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद जी की अध्यक्षता में शान्ति समिति बैठक हुई सम्पन्न

 व्यूरो के के श्रीवास्तव ,जालौन

एट (जालौन):- आगामी त्योहारो नवरात्रि एवं विजयदशमी के मद्देनजर थाना कोतवाली एट में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवरात्रि एवं विजयदशमी ( दशहरा) के मौके पर होने बाली समस्याओं को लेकर चर्चा हुई तथा थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद जी ने गंभीरता से सुन कर उनके निदान का भरोसा दिया। थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओ व गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति व पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई धर्म गुरुओं ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में नवरात्रि एवं विजयदशमी को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद निशांतपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की तथा उन्होंने कहा के त्यौहार में आपसी प्रेम और भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और उन्होंने कहा शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बैठक के दौरान मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंडाल को सुरक्षित बनाएं कभी-कभी देखने को मिलता है की पंडाल में लगे कटे तार होने की वजह से लाइट के करंट उतर आते हैं जिससे बड़े हादसे भी हो जाते हैं लाइट वरिग का अच्छी तरह से टैपिंग की जाए और उन्होंने साफ सफाई एवं लाइट व्यवस्था को बेहतर तरीके से ध्यान में रखे थाना प्रभारी निरीक्षक ने बैठक के दौरान कहा कि कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें अधिकारी कर्मचारी भी चाहते हैं के किसी भी कार्यक्रम के दौरान कहीं कोई हादसा या बवाल न हो इस बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्म गुरु एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता करते हुए थाना कोतवाली अध्यक्ष कामता प्रसाद ने आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की साथ ही सभी से अपील की गईं कि अराजक तत्वों के संबंध में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें और कहा इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा आगामी त्योहार आदि मे साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानों से अपील की बुधवार को एट थाना कोतवाली में थानाध्यक्ष कामता प्रसाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें नागरिकों ने साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, की बात कही इसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि माननीय पूर्व प्रधान लाल जी निरंजन ने सभी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और थाना अध्यक्ष ने कहा दुकानदार अपनी दुकान व घर के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगवाएं, जिससे नगर में प्रवेश करने बाले लोगो को गतिविधि पर ध्यान दिया जाये उन्होंने बताया कि जिन लोगो की उम्र 60 वर्ष की हो चुकी हो उन लोगों का नाम पता थाने में आकर बताये जिससे पता लग सकें उनके बच्चे उनकी सेवा कर रहें य नही जो अकेले रहते है उनकी सेवा के लिए पुलिस ततपर है जिससे ऐसे लोगों की मदद की जा सकें तथा उनकी समस्या का समाधान किया जा सके त्योहार को मिल जुल कर मनाए इस मौके पर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी ( अरविंद )निरंजन उप निरीक्षक प्रमोद जी उप निरीक्षक राम निवास जी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र जी उप निरीक्षक प्रेमचंद ज़ी कां हरिमोहन कां धर्मपाल कॉ हरि ओम कॉ विकास हे कॉ शैलेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश पांडे लल्लन चाचा पूर्व प्रधान गोपाल निजाम खान धीरेन्द्र प्रधान राजेश धीरेंद्र कुमार प्रधान प्रतिनिधि जमरोही सहित कई ग्रामों क़े ग्राम प्रधान मौजूद रहे 

 

फोटो परिचय- एट थाने में शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष कामता प्रसाद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow