महिला के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने लिखी एफ आई आर

Nov 20, 2024 - 08:02
 0  13
महिला के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने लिखी एफ आई आर

व्यूरो के के श्रीवास्तव 

एट (जालौन) जनपद के थाना कोतवाली एट मे तहरीर देती हुई श्री मति हीरा पत्नी फुलसिंह निवासी ग्राम हरदोई गूजर ने तहरीर दी है की घटना दिनांक 17 नम्बवर् की है जब मे घर पर थी तभी क़ामता प्रसाद पुत्र पहलवान निवासी ग्राम कनासी थाना नदीगाँव द्वारा मुझे गाली गलौच किया और मारपीट की और मेरी बहु द्वारा बचाये जाने पर बहु को धक्का देकर पटक दिया और जान से मारने की धमकी दी इस पर पुलिस ने एफ आई आर धारा 333 115(2) 352 351(2) बी एन एस मे अभियोग पंजीकृत किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow