पानी की टँकी की फुकी समर सेबिल ग्रामवासी कर रहे त्राहिमाम लेकिन 17 दिन बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

Jun 16, 2023 - 17:16
 0  61
पानी की टँकी की फुकी समर सेबिल ग्रामवासी कर रहे त्राहिमाम लेकिन 17 दिन बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र ग्राम पड़री स्थित पानी की टंकी में बने ट्यूबवेल का समर पम्प खराब होने के कारण चार हजार की आबादी बूंद बूंद पानी को तरस रही है जिन्हे पानी आपूर्ति हेतु दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है और ग्राम स्थित गौशाला के गोवंश 17 दिनों से प्यास से तडप रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार

ग्राम पड़री में समरसेविल खराब होने के कारण पानी की त्राहिमाम मची हुई है जिसकी शिकायत कईबार उपजिलाधिकारी अंगद यादव को की जा चुकी है और वहीं 1912 पर भी सूचना दी गयी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ बर्तमान में गर्मियों का मौसम चल रहा है जिसमें हम ग्रामीणजनों को दिनांक 30 मई 2023 से पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है और जिनके यहां पर समरसेविल पम्प लगा है उनसे मिन्नते करके पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है ग्रामीणों ने एस डी एम से उक्त मामले को संज्ञान में लेकर समस्या के निराकरण की मांग की है इस दौरान हरिओम सुशील कुमार राघवेंद्र सिंह कौशल पटेल आशीष कुमार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow