शालिग्राम तुलसी का विवाह, मंगलगान से गूंजा घर आंगन
कोंच (जालौन) देवउठनी एकादशी के अगले दिन कोंच नगर के मुहल्ला सुभाष नगर मे तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इसी कड़ी में सुभाष नगर मे श्री राम सोनकिया ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसमें महिलाओं ने भगवान के गीत गाये कार्यक्रम में पंडित संतोष त्रिपाठी ने विवाह की रस्म अदा कर वाई पंडित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि तुलसी विवाह के आयोजन की आदि काल से परंपरा चली आई है। देव उठनी एकादशी से ही शालिग्राम भगवान और माता तुलसी का विवाह प्रारंभ हुआ था। इस दिन से सनातन धर्म में सभी शुभ कार्याें को प्रारंभ किया जाता है। इसमें गृह प्रवेश, मकान खरीदना, शादी का शुभ मुहूर्त, नया वाहन खरीदना सहित अन्य शुभा कार्य शामिल है। मान्यता है कि इस दिन में अक्षय पुन की प्राप्ति होती है। इससे किसी भी कार्य में कोई रुकावट नहीं आती है।,वही इस कार्य क्रम का आयोजन मुहल्ला सुभाष नगर मे श्री राम सोनकिया सुंदरी देवी गौरव सोनकिया के घर पर पूरी रीति रिवाज और वैदिक मंत्रो उच्चारन के बीच तुलसी शालिग्राम विवाह हुआ महिलाओ ने तुलसी माता को सोलह श्रृंगार समाग्रि के साथ चुनरी आदि चडाई साथ ही शालिग्राम के पैर पूजन का कार्य क्रम हुआ इस दोरान सूर्य कांत रावत राजू पिप रइया सुनीता रावत सीता व समस्त सोनकिया परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?