नगर के प्रतिभाओं के लिए बेहतर से बेहतर मंच उपलब्ध कराने का है प्रयास- अंशू सोनी

Jun 16, 2023 - 17:13
 0  176
नगर के प्रतिभाओं के लिए बेहतर से बेहतर मंच उपलब्ध कराने का है प्रयास- अंशू सोनी

कोंच(जालौन) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा स्थानीय एस. आर. पब्लिक स्कूल संयोग मिलन में चल रही निःशुल्क बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला में फेस्टिवल मुखिया ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने कार्यशाला का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को जरूरी टिप्स दिए फेस्टिवल की परम्परा अनुसार हर साल एक व्यक्ति का चयन कर उसे फेस्टिवल मुखिया का ताज पहनाया जाता और उसी के नेतृत्व में सम्पूर्ण फेस्टिवल होता है इस वर्ष फेस्टिवल मुखिया काया ब्यूटी पार्लर की संचालिका ब्यूटिशयन अंशू सोनी को बनाया गया है

कार्यशाला में प्रतिभागियों को डांस मेहँदी मेकअप हेयर स्टाइल आदि का प्रशिक्षण डेढ़ सैकड़ा प्रतिभागियों को प्रदान किया जा रहा है कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए फेस्टिवल मुखिया ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से नगर व् क्षेत्र की प्रतिभाओं को बेहतर से बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है आप सब मन लगाकर स्वंम सीखिए और दूसरों को भी सिखाइये क्योंकि कला अभ्यास से निखरती है

संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष चयनित प्रतिभागियों को राजधानी लखनऊ समेट विभिन्न शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में भी प्रतिभा प्रस्तुतिकरण का अवसर दिया जायेगा संचालन प्रिया ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow