शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Oct 15, 2023 - 16:52
 0  48
शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

उरई (जालौन) आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा राधा पैलेस उरई में एसोसिएशन का भव्य शुभारंभ और मातृभूमि की सेवा करते हुए अपने प्राणों को निछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं तथा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिले की 8 वीरांगनाओं तथा तीन गैलंट्री अवॉर्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी ने करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों को राजनीति से दूर तथा एकता भाव से साथ रहना चाहिए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ने कहा कि वह सैनिकों की हर संभव मदद करेंगे । एसोसिएशन के संरक्षक मेजर घनश्याम सिंह ने कहा कि संगठन पूर्व सैनिकों की हर तरह की समस्याओं के निवारण के लिए उनके साथ खड़ी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने शहीदों की वीरांगनाओं को भरोसा दिलाया कि हमारी एसोसिएशन आपके साथ भाई बनकर खड़ी है । इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार जी, सदर विधायक माननीय श्री गौरी शंकर वर्मा जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय चौधरी जी कर्नल रामफल, कमांडर अनूप मेहरोत्रा नौसेना मैडल, श्री जीवनलाल गुप्ता, समाजसेवी, प्रदेश अध्यक्ष भारत विकास परिषद, श्री संतराम सिंह पूर्व विधायक, श्रीमती ममता रक्तकर्णिका, तथा झांसी और मऊरानीपुर से आए हुए पूर्व सैनिकों के साथ तकरीबन 300 से अधिक पूर्व सैनिक और वीर नारी और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow