ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा

Dec 3, 2024 - 19:42
 0  7
ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) डकोर विकास खंड़ क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत अटरिया के प्रधान दीपू खटीक के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच करवाये जाने की मांग उठाई।

ग्राम अटरिया ग्रामीण संजीव कुमार, छत्रपाल, नरेश सिंह, यदुनाथ सिंह, अंसार, शिवकुमार सिंह, फूलसिंह, रफीक आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान दीपू खटीक जब से ग्राम का प्रधान बना है तभी से उसने विकास के नाम पर फर्जी रूपये निकाले तथा न ही कोई विकास का कार्य करवाया है तथा विकास के नाम पर ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान किया जा रहा है क्योंकि प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है। अभी पिछले महीने नवम्बर 2024 में कुल मिलाकर रीबोर के नाम पर 89229 रुपया व 94657 रुपया सफाई व झाडी व घूरे की सफाई आदि के नाम पर 110713 रुपया व हैण्डपम्प मरम्मत के नाम पर 58763 रुपया का भुगतान किया जा चुका है प्रार्थीगणों ने उपरोक्त निकाले जाने की जानकारी माई पंचायत ऐप के द्वारा की है। प्रार्थीगणों ने 18 नवम्बर 2023 को एक लिखित प्रार्थना पत्र शपथ पत्र के साक्षय के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर दिया था पर अभी तक कोई जॉच कमेटी नहीं बनाई गई है। इसके बाद प्रार्थीगणों ने फिर आपके कार्यालय 30.09.2024 को प्रार्थना पत्र दिया था पर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गये विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दंडित किया जाये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow