ग्राम मवई में रैली निकाल कर किया जगरूप
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन मिशन शक्ति पेज 04 के शुभारंभ पऱ ग्राम मवई ( एट ) में प्राथमिक विद्यालय मवई मे प्रधानाध्यापक श्याम जी यादव के नेतृत्व में शासनादेश के आदेश के अनुपालन में छात्र एवं छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु रैली निकाल कर गांव में जागरूक किया इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम जी यादव ने कहा महिलाएं सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बने हमारी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है और सहायक अध्यापिका कृति मांगलिक ने कहा की महिलाएं अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और कहा अब महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत हुई है महिलाएं हमेशा हिंसा के शिकार होती थी चाहे वह घरेलू हिंसा हो या किसी अन्य प्रकार की हिंसा हो महिलाओं की रक्षा करना और मजबूती के साथ पुनः उनके जीवन को जीने के लिए जिला प्रशासन मजबूती के साथ खड़ा है और संरक्षा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है
इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्याम जी यादव व सहायक अध्यापिका कृति मांगलिक एवं आंगनबाड़ी सुनीता श्रीवास्तव व दर्जनों छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार से मौजूद रहे
What's Your Reaction?