सभासद ने अपने वार्ड में चलाया सफाई अभियान

Jul 29, 2024 - 06:48
 0  159
सभासद ने अपने वार्ड में चलाया सफाई अभियान

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन  

एट जालौन  नगर पंचायत अध्यक्ष के मनसानुसार आज नगर पंचायत एट के सभासद रवि कुमार के नेतृत्व में महात्मा गांधी नगर, वार्ड नंबर 0 4 नहर के पास से सफाई कराई गई यह कार्य से वार्ड वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई सभासद रवि कुमार ने सफाई के दौरान कहा साफ सफाई करने से हम और हमारे आसपास की जगह सुंदर और साफ स्वच्छ बनती है स्वच्छता हमें कई बीमारियों से बचाती है जैसे जोडिस, डायरिया आदि यदि हम साफ सफाई नियमित करेंगे तो प्रदूषण भी कम होगा जब प्रदूषण कम रहेगा तो वातावरण स्वच्छ रहेगा और स्वच्छता से हमें व्यक्तिगत लाभ हमारा अच्छा स्वास्थ्य रहता है इसी तरह अपने शरीर को साफ रखने से बैक्टीरिया व वायरस से हमें होने वाली बीमारी व संक्रमण आदि रोकने में मदद मिलती है मनुष्य के जीवन में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष महत्व है वार्ड वासियों 

ने सभासद का धन्यवाद करते हुए सुचारु रूप से लाइट व्यवस्था को देखने हेतु अपील की इस मौके पर बबलू तोमर देवेंद्र चौधरी धर्मेंद्र मास्टर राहुल चंदेल किशन तोमर आकाश चौधरी तिलक चंद्रभान आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow