आर एस एस ने तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता का किया पूजन

Jan 25, 2025 - 18:04
 0  51
आर एस एस ने तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता का किया पूजन

कोंच (जालौन) तिरंगा यात्रा देश भक्ति और एकता का प्रतीक है जो हमें आजाद होने का एहसास कराती है और हमें एकजुट होने के संकल्प को दोहराती है इसी देश प्रेम से ओत प्रोत आर एस एस ने दिन शनिवार को मुहल्ला जबाहर नगर रेलवे स्टेशन के समीप हरि सरकार पेलेस से भारत माता मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें सरस्वती वालिका बिद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर व सूरज ज्ञान बिद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहभाग किया और सभी ने मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग होते हुए चन्दकुआँ चौराहा स्थित वीरांगना लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और भारत माता मंदिर पर पहुंचकर भारत माता मंदिर का पूजन एक जुटता की भावना को मजबूत करते हुए राष्ट्रगान गाया इस दौरान ठेकेदार मयंक मोहन एडबोकेट नरसिंह बुंदेला ऋषभ गिरबासिया शिवराम अनुज अरुण मिश्रा सचिन प्रवीण सिंघल सागर शास्त्री अखलेश व्यास शुभम रघुवीर संजीव गर्ग हिमांशु अनिल निरंजन डॉ हरी सिंह आदर्श पटेल जीत चौरसिया मनीष नगरिया राजीब राठौर ज्योति गुप्ता बंदना अवस्थी पंकज वाजपेयी विवेक तिवारी आभा तिवारी साकेत शाण्डिल्य धीरेंद्र निरंजन मनोज दुवे सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएँ मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow