कस्बे में एंटी रोमियो टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं को दी सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी

Jun 16, 2023 - 18:46
 0  37
कस्बे में एंटी रोमियो टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं को दी सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा जालौन  कस्बे व क्षेत्र महिलाओं को जागरूक करने के लिए एंटी रोमियो की टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर मिशन शक्ति के तहत लोगों को जागरुक कर रहीं हैं इसी कड़ी में कस्बे में मोहल्ला गाड़ी खाना सज्जन चौक प्रागण मैं थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआइ व उनकी एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को स्भावलंबी बनने उसमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करने के लिए जागरूक किया इस दौरान टीम की महिला कॉन्स्टेबल रिया दीक्षित ने महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी 112, 181 , 1876, नंबर युक्त पेप्पलेट वितरित कर जागरूक किया साथ ही गली मोहल्लों बाजारों सड़कों पर बेवजह घूम रहे लड़कों शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर में घूमने की सख्त हिदायत दी गई वर्तमान में बढ रहें साइवर फ रांड़ को लेकर भी लोगों को जागरूक किया

ऑनलाइन पेमेंट में बरतें सावधानी

ऑनलाइन पेमेंट के दौरान किस तरह सावधानियां बरतनी है इसको लेकर टिप्स दिए गए साथ ही इन संबंध में जागरूक करते हुए एसएसआई सीलबंत मैं बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें यदि किसी के साथ साइबर फ्रांट होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई इस दौरान एसएसआइ सीलबंत महिला कॉन्स्टेबल रिया दीक्षित राम वीर सिंह रवि गुप्ता सहित मोहल्ले के महिलाएं मौजूद रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow