टी 20 बावनी क्रिकेट चैलेंज कप पर मेरठ का कब्जा

Feb 9, 2025 - 19:14
 0  77
टी 20 बावनी क्रिकेट चैलेंज कप पर मेरठ का कब्जा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कदौरा/जालौन ,नगर क्षेत्र के मुमताज मिनी स्टेडियम टी 20 बावनी चैलेंज कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया जिनमे शानदार बल्लेबाजी करते हुय मेरठ ने जबरजस्त जीत दर्ज की इस दौरान प्रमुख लक्षमी देवी,साहबजादा जमीर आलम,नगर पंचायत के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे कार्यक़म आयोजक निसार बेग,ओपेन्द्र गौतम द्वारा विनर टीम को 1 लाख की नगद धनराशि व टॉफी देकर सम्मानित किया गया

गौरतलब रविवार को कस्बा स्तिथ मुमताज मिनी स्टेडियम में टी 20 बावनी चैलेंज कप फाइनल मुकाबला लखनऊ बनाम मेरठ के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ के कप्तान अभिषेक यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 विकित खोकर 20 ओवरों 110 रन बनाए वही मेरठ के कप्तान अंकुर द्वारा अपनी टीम को पिच में उतारते हुये 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये निर्धारित 13.2 गेंदों में 2 विकित खोकर विजय हाशिल कर ली

इस टूर्नामेंट में मेरठ की तरफ से उनके उम्दा खिलाड़ी सुमित ने 54 रन बनाकर मैन आफ द मैच में कब्जा किया वही मो सरिम में 2 मैचों में 7 विकित लिये और और जबरजस्त पारी खेली

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक निसार बेग ने कहा कि खेल होता ही है हार और जीत के लिये

इस दौरान ओपेन्द्र गौतम बाबू जी ने कहा कि यैसे आयोजनों से आपसी सौहार्द बढ़ता है समय समय पर यैसे आयोजनों का होना जरूरी है

इस दौरान ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी,साहबजादा जमीर आलम आयोजक निसार बेग,उपेन्द्र गौतम बाबू जी पुत्र ब्लाक प्रमुख,साहबजादा जमीर आलम,रविकांत शिवहरे,नुरबेग गुलौली प्रधान,हाजी अनीस खान,मतीन सिद्दीकी, सुल्तान,अर्पण द्विवेदी, आफताब,मिर्जा फरहान बेग,गंभीर गौतम,जियाउद्दीन, विवेक सिद्धार्थ,मुजीब मंसूरी,मंटोले, अंकित दिर्वेदी,बाबा खान,शंकर,खुशनसीब खान,अंकुर,नौशाद,बिट्टू खान,पंकज सर,अम्पायर जगदीस शर्मा,मानिक गुप्ता,हबीब बेग, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

फ़ोटो परिचय 

सींन,1,2,विनर टीम को टॉफी देते अतिथि व मौजूद लोग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow