विरासत के अविवादित मामले निपटाने के लिए तहसील में काउंटर स्थापित

Jun 16, 2023 - 18:42
 0  58
विरासत के अविवादित मामले निपटाने के लिए तहसील में काउंटर स्थापित

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत विरासत के अविवादित मामलों को तुरंत निपटाने के लिए तहसील कालपी के परिसर में अलग काउंटर स्थापित किया गया है काउंटर मे आवेदन प्रस्तुत आवेदक अपने मामले आसानी से निपटा की व्यवस्था की गई है

 तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 30 मई से 31 जुलाई तक विरासत के अविवादित मामलों को निपटाने के लिए निर्विवाद उत्तराधिकार अभिमान चलाया जा रहा हे राज्य कर्मचारियों के द्वारा अभियान गांव गांव में चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि गांव गांव जाकर क्षेत्रीय लेखपाल मृतक लोगों के सत्यापन करने की कार्रवाई कर रहे हैं इन मामलों को त्वरित गति से निपटाए जा रहा है उन्होंने बताया कि सरलता बनाए रखने के उद्देश्य से तहसील कालपी के परिसर में एक अलग काउंटर स्थापित कराया गया है जिसमें 2 कर्मचारियों की निरंतर तैनाती की गई है इस प्रकरण के से संबंधित आवेदक तहसील के नकाउंटर में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं प्रार्थना पत्रों को लेकर लेखपाल गांव में सत्यापन करेगा तथा अविवादित मामलो का निस्तारण करके वारिस के आधार पर मृतकों के आश्रितों के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी शासन की व्यवस्था से लोगों को काफी फायदा मिलेगा तथा आवश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है तहसीलदार ने काउंटर का निरीक्षण करते लेखपालों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश 

फोटो- आवेदन पत्रों को देखते तहसीलदार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow