थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना एट क्षेत्र मे विजयदशमी एवं देवी प्रतिमाओ को शांति पूर्वक विसर्जन कराने हेतु भ्रमणकर परखी व्यवस्थाएं

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आज विजयदशमी महापर्व एवं देवी प्रतिमाओं की विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु थाना कोतवाली एट क्षेत्र के अंतर्गत देवी पंडाल, भंडारे एवं जवारे आदि को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में भ्रमण कर देवी पंडाल पुजारी मंदिर पुजारी एवं भंडारे कर रहे श्रद्धालुओं से संपर्क कर व्यवस्थाएं देखी व थाना कोतवाली परिवार को भ्रमण एवं सतर्क रहने की अपील की बताते चलें ग्रामीण अंचलों में भी देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई जिसके चलते थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद जी ने नगर पंचायत एट के मंदिरों एवं देवी पंडाल व सिद्ध पीठ श्री बैरागढ़ धाम शारदा माई स्थल एवं कस्वा हरदोई गूजर ग्राम सोमई आदि ग्रामीण अंचलों मे भ्रमण कर व्यवस्थाएं देख यथा स्थान थाना परिवार को जिम्मेदारी दी भ्रमण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कहीं कोई परेशानी हो तो हमें सूचित करे थाना पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर है और आपकी सुरक्षा हमारा फर्ज है इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद व हमराही फोर्स साथ रहे
What's Your Reaction?






