जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में संपूर्ण भागीदारी यात्रा रैली का हुआ आयोजन
रिपोर्टर रामप्रताप शर्मा जालौन
एट (जालौन) बताते चलें माननीय बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी आजादी के 76 वर्षों के उपरांत आज भी भारत की आजादी के लगभग 45 वर्षों के उपरांत मंडल रिपोर्ट लागू होने से27% प्रतिशत आरक्षण मिला आज देश में पिछड़ों अनुसूचित जाति अनु0 जनजाति आबादी लगभग 80% से 90% है देश में सभी क्षेत्रों में डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी संवैधानिक अधिकार दिया सभी को हक हिस्सा मिले सभी को सामान व निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए प्राइवेट संस्थानों में भी पिछड़ों अनुसूचित जाति अनु जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को नौकरियों में हिस्सा मिले खाद बीज हुआ कीटनाशक दावों का उचित प्रबंध हो युवाओं को रोजगार महिया हो और महिलाओं का प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित हो छोटे दुकानदारों व व्यवसायिओं के कर्ज माफ हो किसानों को यूनिट बिजली निशुल्क मिले व पुराने बिल माफ हो साथ किसनो को उपज का उचित मूल की गारंटी हो इन्हीं मुद्दों और आपका हक हिस्से की लड़ाई के लिए जन अधिकार पार्टी आपके साथ है हम सभी एकजुट होकर अपने माता डकार वोट का प्रयोग करके इनको प्राप्त कर सकते हैं अपना आगे आने वाले बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं जन अधिकार पार्टी आपसे अपील करती है कि हम सब संगठित हो और अपनी सरकार बनाने कि जिससे हमारा हक हिस्सा हम सबको मिल सके व जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी सबको शिक्षा एक समान गरीब हो या हो धनवान हो हमारे लिए सब एक समान है झांसी की ओर से आ रहे हाईवे पर रुक कर भाषण व सभी लोगो से मिले माननीय बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी का स्वागत सत्कार फूल माला पहना कर ओ, पी, प्रधान द्वारा भव्य स्वागत राम सिंह कुशवाहा ऐट प्रमोद कुशवाहा कुरकुरु जितेंद्र कुशवाहा कुरकुरु राहुल प्रजापत कुरकुरु घनश्याम परिहार कुशवाहा समाज मौजूद रहा
What's Your Reaction?