श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

May 14, 2024 - 08:13
 0  115
श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

 जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

 एट (जालौन ) कोटरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा छिरावली मे विगत दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ ( कथा ) विश्राम पर आज 13 मई 2024 दिन सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा परीक्षित एवं आयोजक वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती प्रियंका पत्नी लखन सिंह (फौजी) द्वारा कथा विश्राम पर बड़ी श्रद्धा भाव से पूजन एवं हवन किया गया इस हवन पूजन के अवसर पर कथा व्यास साध्वी पीतांबरा दीदी वृंदावन धाम आचार्य शिवम महाराज एवं उप आचार्य ऋषभ महाराज व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री माधवाचार्य वृंदावन धाम एवं पंडित श्री पुरुषोत्तम दास पचौरी पिंडारी व कथा परीक्षित के पिताजी जगदीश सिंह व महावीर सिंह एवं नथू सिंह व मुहर सिंह एवं लाखन सिंह प्रदीप यादव महावीर फौजी सहित परिजनो ने बड़ी श्रद्धा भाव से हवन पूजन में सहभागिता की व ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे बताते चलें हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया विशाल भंडारे अंतर्गत सर्वप्रथम विधि विधान से कन्या भोज एवं समस्त ग्रामवासी छिरावली एवं निकटवर्ती ग्राम पंचायतो के समस्त पुरुष महिलाएं एवं युवा ब बच्चो ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow