ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के मैदान में लगेगा आतिशबाजी का मार्केट
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) किसी प्रकार की अनहोनी घटना से दूर रहने के लिए प्रशासन के द्वारा दीवाली के अवसर पर लगने वाले आतिशबाजी की दुकानों को स्थापित करने के लिए कावायद तेज कर दी गई है। इस साल आलमपुर स्थित ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आतिशबाजी की दुकानों की मार्केट स्थापित होगी।
मालूम हो कि हर साल शहर की आबादी से दूर दुकानों को स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है। नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि ठक्कर बाबा ग्राउंड काफी बड़ा है इसलिए आतिशबाजी मार्केट लगाने के लिए ग्राउंड का ही चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक आतिशबाजी की दुकान लगाई जाएगी। इसके लिए सभी लाइसेंसधारक आतिशबाजों को जानकारियां दे दी गई है।अधिकारियों के द्वारा ग्राउंड का निरीक्षण भी किया जा चुका है।
What's Your Reaction?