नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला डॉ डेढ़ साल से गायब
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन )कालपी तहसील के ब्लॉक महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यामतपुर में तैनात डॉ वीरेंद्र सिगरेया के डेढ़ वर्ष से नादारत रहने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाए पूरी तरह वाधित है इस के चलते क्षेत्र के बीमार लोगो क़ो इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है।
आप क़ो बता दें की न्यामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉ वीरेंद्र सिंगरौया की तैनाती जनवरी 2023 में हुई थी। जिसमे डॉक्टर वीरेंद्र ने महज डॉ माह अपनी सेवाए दी।इनके बारे में वहा पर तैनात फरमासिस्ट जसराज सिंह ने बताया की डॉ वीरेंद्र ने कई लोगो के साथ फ्रॉट करते हुऐ कई लोगो के साथ उसी दौरान स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की। तो ज़ब लोगो के पैसे देने के बाद कई महीने बीतने के बाद उन लोगो क़ो नौकरी नहीं मिली तो उन लोगो ने अपना पैसा मांगना सुरु किया तो डॉक्टर वीरेंद्र ने स्वास्थ्य केंद्र पर आना हीं बंद कर दिया।
वही स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एल टी अभिशेख राजपूत ने बताया की पैसे के लेनदेन के चलते डॉक्टर गायब है जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा क़ो लिखित रूप में कई बार दें दी गई है लेकिन उन्होंने डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक किसी दूसरे डॉक्टर की ना तो तैनाती की गई है। और तभी से सीएमओ ने इस स्वास्थ्य केंद्र पर कोई ध्यान दिया है जिसके चलते इस स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है।उन्होंने बताया की अस्पताल की सभी बार्ड की छते वर्षात में चू रही है जिसके चलते सारे बैड जंग से सड़ चुके है। जिन्हे साफसुथरा भी नहीं रख पा रहे है। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात इस्टाफ की माग है की किसी दूसरे डॉक्टर की तैनाती जल्द की जाये जिससे हम क्षेत्र के मरीजों क़ो बेहतर स्वास्थ्य सेवाए दें सके।
What's Your Reaction?