जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रारभिक अर्हता परीक्षा ( पी ई टी ) को नकल विहीन संपन्न कराने हेतु किया निरीक्षण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल नकल विहीन संपन्न कराने हेतु आर एस पब्लिक स्कूल उरई व बंशीधर महाविद्यालय उरई का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष तथा सीसीटीवी कैमरे ,पेयजल की व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजाम आदि को दिखा तथा केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बंशीधर महाविद्यालय में प्रकाश के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए, जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आने पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रो भ्रमणशील रहें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?