जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बबीना गौशाला का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Oct 29, 2023 - 09:25
 0  98
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बबीना गौशाला का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बबीना गौशाला का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गौवंशों को पानी पीने के लिए पानी की चरही छोटी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अंदर बड़ी चरही बनाई जाए, जिससे गौवंश आराम से पानी पी सके, साथ ही निर्देशित किया कि गौशाला परिसर में सबमर्सिबल लगाई जाए। गौशाला में गोवंशों के लिए हरा चारा न मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि गौशालाओं में गोवंश के लिए प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी निरंतर अभियान के तहत समस्त गौशालाओं में किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow