सदर विधायक ने लगाया सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला मुख्यालय उरई में मुख्य मार्ग की सड़क का सीसी निर्माण 22 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।जिसमें घटित निर्माण को लेकर सदर विधायक ने खोला मोर्चा खोल दिया है।इतना ही नहीं उन्होंने जालौन के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार करने तक का आरोप लगा डाला है।
जनता के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने मौके पर पहुंच कर सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क और इंटरलॉकिंग में जमकर ठेकेदार द्वारा भ्रस्टाचार किया गया है।गुडवत्ता हीन सामग्री मिलने पर भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जमकर भड़क उठे यहां तक कि उन्होंने कार्यदायी ठेकेदार व अभियंता की जमकर फटकार लगा डाली।
सड़क निर्माण व इंटरलॉकिंग निर्माण में श्रीराम कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ताराचंद्र मित्तल के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार व अधिकारी घटिया निर्माण कर 22 करोड़ रुपये का बंदरबाट करने में जुटे हुए है। लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से जालौन के उरई शहर में 10 किलो मीटर सीसी सड़क निर्माण करवाया जा जा रहा है।कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा जो सड़क किनारे इंटरलॉकिंग करवाई गया है पूरी होने से पहले ही धराशायी हो गयी है।
What's Your Reaction?






