धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कस्बे व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया इसके चलते कस्बे व क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कड़ी में कस्बा स्तिथ गौशाला में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतानिधि रवि शिवहरे,बरिष्ट भाजपा नेता महेश गुप्ता गुड्डा,मंडल अध्यक्ष जगत नारायण विश्वकर्मा,सभासद राजा विश्वकर्मा,आदि ने सरदार पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और रन फॉर युनिटी के तहत रैली निकाली
इस दौरान थाना परिसर के प्राँगण में थाना अध्यक्ष अजय कुमार की मौजूदगी में समस्त स्टाप को सपथ दिलवाई गई एवं सरदार पटेल की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करने पर पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की आजादी के बाद वे देश के प्रथम गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने और देश का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया इसके लिए उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली
इस दौरान,देवेंद्र सिंह, व्रज विहारी पाल,रीनू वर्मा,शरीफ खान,आदि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?