डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई कदौरा के नवनिर्वाचित,नगर महासचिव अमित गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत

Nov 28, 2024 - 17:27
 0  46
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई कदौरा के नवनिर्वाचित,नगर महासचिव अमित गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई कदौरा के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष अफजाल अहमद,संरक्षक राजन सेंगर,कोषाध्यक्ष चांद खान, महामंत्री,शशांक शुक्ला,मंत्री फैसल खान शीबू,सचिव अमित गुप्ता,अभिषेक,पवन शर्मा,आदि कलमकारों का नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतिनिध रविकांत शिवहरे व सभासदों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं स्म्रति चिन्ह देकर प्रोसाहित किया गया

गौरतलब गुरुवार को नगर पंचयात के सभागार में एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई कदौरा के नगर अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया गया

इस दौरान रविकांत शिवहरे ने कहा कि कलमकारों का सम्मान मैंने हमेशा किया है और हमेशा करूँगा पत्रकारिता देश का आईना होती है जो हर छोटी बड़ी खबरों के माध्यम से हम सभी को जानकारी मिलती है,उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी समस्या के लिये मैं हमेशा तत्पर रहूंगा

इस दौरान अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान में मैं हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलूँगा और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करूँगा

इस दौरान,सभासद राजवीर,गंभीर गौतम,राजवीर विश्वकर्मा,शरीफ खान,सकील राइन, राजेश, एवं समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow