तीसरी शादी रचाने की खबर लगते ही दो पत्नियां बच्चों के साथ पहुंची मौके पर

May 25, 2024 - 18:44
 0  297
तीसरी शादी रचाने की खबर लगते ही दो पत्नियां बच्चों के साथ पहुंची मौके पर

तीसरी शादी रचाने की खबर लगते ही दो पत्नियां बच्चों के साथ पहुं

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) दो युवतियों के साथ धोखा देकर तीसरी शादी रचाने की खबर लगते ही दोनों पत्नियां अपने अबोध बच्चों के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से पति द्वारा की जा रही तीसरी शादी को रुकवाया।आज शनिवार को दोनों शादीशुदा युवतियों ने अपने पिता और अबोध बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम ने महिला थाना पुलिस को आदेशित कर मदद करने के निर्देश दिये है।

श्रीमती विनीता पत्नी जितेन्द्र कुमार पुत्री तेजराम निवासी ग्राम बजीदा कोतवाली उरई ने एडीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी कस्बा व थाना एट निवासी जितेन्द्र कुमार के साथ 14 फरवरी 2014 को हुई थी।इससे पहले उसके पति जितेंद्र कुमार ने पूजा निवासी ग्राम जिगनी थाना चिकासी जनपद हमीरपुर के साथ 14 फरवरी 2021 को थी।श्रीमती पूजा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति जितेन्द्र कुमार ने प्रार्थनी को गुमराह और पहली पत्नी की झूठी मृत्यु बताकर शादी की थी उसके बाद पति जितेन्द्र ने प्रार्थनी के साथ मारपीट शुरू कर दी अब प्रार्थनी के पास एक दूध पीती बेटी है।जब प्रार्थनी को पता चला कि उसके पति जितेन्द्र की पहली पत्नी विनीता जिंदा है जिसके भी दो अबोध बच्चियां है जिसका प्रार्थनी ने विरोध किया तो मामला बढ़ता देख प्रार्थनी व पति के साथ थाना एट में समझौता हो गया। इसके बाद कुछ दिन के लिए मायके चली गयी तभी पता चला कि उसका पति जितेंद्र कुमार दो पत्नियां होने के बाद तीसरी शादी दीपा पुत्री विनय कुमार निवासी ग्राम वसोबई थाना मोंठ जनपद झांसी के साथ 24 मई को कर रहा है तथा 25 को विदाई है।इस बात की खबर लगते ही जितेन्द्र पुत्र कमलेश बाबू की दोनों पत्नियां अपनी अबोध बच्चियों को लेकर शादी होने के पहले पहुंच गयी और थाना पुलिस की मदद से जालसाजी पति जितेन्द्र कुमार की तीसरी शादी रुकवा देने के बाद जितेंद्र की दोनों शादीशुदा पत्नियों ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर पति जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow