उ.प्र. सफाई मजदूर संघ ने नौ सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को भेजा

संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष संतोष बाल्मीकि जिलाध्यत्र के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद बाल्मीकि, बब्लू बाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष, चांद खां, उदयराज जिला महासचिव, विजय बाल्मीकि कालपी महामंत्री, अजय नाहर महामंत्री, सचिव वीरेन्द्र कोटरा सहित दर्जनों की संख्या सफाई कर्मचारियों ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद जालौन ही नहीं बल्कि प्रदेश की समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों का जीवन बद से बदतर हो रहा है इतना ही नहीं इनके ऊपर हो रही शोषण, दमन व अत्याचार की कहीं किसी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।इस लिए प्रदेश स्तर पर विभिन्न सफाई मजदूरों के संगठनों ने मिलकर उ. प्र. नगर निकाय सफाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश ब्यापी आंदोलन का नोटिस दिया है इस नोटिस के अनुसार जनपद जालौन के सफाई कर्मचारी भी आंदोलन में भाग लेगें।जिसकी सरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
What's Your Reaction?






