पत्नी से परेशान पैरालिसिस पीड़ित पति ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) थाना डकोर के ग्राम फूलपुरा निवासी प्रमोद पुत्र घनश्याम ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि एक्सीडेन्ट में रीड़ की हड्डी टूटने से पैराले सिस हो गया था। लेकिन प्रार्थी की पत्नी संगीता पुत्री सीताराम निवासी कस्बा व थाना कोटरा आये दिन प्रार्थी को हैरान परेशान करती है और
धमकी देती है कि मैं जान से मार डालूगी तथा प्रार्थी से समस्त दहेज का सामान 6 माह पहले ले गयी है तथा 8 महीने से गायब है। कई बार पंचायत हो चुकी है लेकिन पंचायत की बात से इंकार करती है तथा पंचायत में सभी बातों को स्वीकार करती है बाद में मुकर जाती है। पीड़ित ने कहा कि वह चल फिर नही सकता है। जब वह शिकायत करती है तो पुलिस प्रार्थी व उसके परिवार को हैरान परेशान करती है तथा जो लोग प्रार्थी की सेवा व देखभाल करते है उनको जबरन परेशान करती है । तथा एक मुकद्दमा कुटुम्ब न्यायालय में दायर है जो कि दोनों की सहमति से दायर हुआ है। जो कि विचाराधीन है।पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अवस्था को देखते हुए प्रार्थी की पत्नी संगीता से छुटकारा दिलाया जाये तथा उसके झूठे प्रार्थना पत्रों के आधार पर प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों को परेशान न किया जाये।
What's Your Reaction?