लगभग 12997 कृषकों की समस्त समस्याओं का निस्तारण हुआ

Jun 15, 2023 - 17:52
 0  38
लगभग 12997 कृषकों की समस्त समस्याओं का निस्तारण हुआ

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि शासनादेश के क्रम में जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दिनांक 22 मई से 10 जून 2023 तक शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर / कैंप के माध्यम से अब तक लगभग 12997 कृषकों के समस्त समस्याओं का निस्तारण कराया गया है, जिसमें 3077 ई०के०वाई०सी०, 2110 भूलेख अंकन, 6077 बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, 610 ओपेन सोर्स पंजीकृत कृषकों का सत्यापन एवं 270 कृषकों के नये पंजीकरण सम्मिलित है। अपर मुख्य सचिव महोदय उप्र शासन के पत्र के द्वारा निर्देशित किया गया है कि शिविर / कैंप आयोजन के उपरान्त अभी भी ऐसे लाभार्थी कृषक है, जिनका भूलेख अंकन, बैंक खाते के साथ आधार लिंकिंग अथवा ई-केवाईसी का कार्य अवशेष रह गया है। यह सुनिश्चित किया जाना है कि योजना से सभी पात्र कृषक आच्छादित हो जाए। लाभ से वंचित होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।उन्होंने बताया कि कृषक द्वारा पात्र होते हुये भी पी०एम० किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो, कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो परंतु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो, आवेदन पूर्व में स्वीकृत किया गया हो परंतु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्ते प्राप्त न हो रही हो, पूर्व में स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात् भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो, कृषक द्वारा ई-केवाई०सी० नहीं कराया जा सका हो। उक्त सभी श्रेणी के पात्र कृषकों को लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता है। अतः शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 13.06.2023 से दिनांक 23.06.2023 तक पी०एम० किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर / कैंप जनपद के समस्त तहसीलों में संचालित किया जायेगा। यह कैंप समस्त तहसील मुख्यालय में लगाया जायेगा जिसमें कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, 02 कॉमन सर्विस सेंटर एवं 02 पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। शिविर में समस्त संबंधित कार्मिक प्रत्येक कार्यालय दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक उपस्थित रहकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। शिविर / कैंप हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। शिविर आयोजन हेतु जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक नोडल अधिकारी होंगे एवं प्रतिदिन कैंप की प्रगति समस्त तहसीलों से संकलित कराकर कृषि निदेशालय को प्रेषित करेंगे। शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन एवं सघन मॉनिटरिंग हेतु कृषि विभाग के निम्नांकित कार्मिकों को विकासखण्डवार सह नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उरई तहसील में सह-नोडल अधिकारी अजय पाल सिंह कुशवाहा एस०टी०ए०-बी० कार्यालय उ०सं०कृ०प्र०अ० उरई मो०नं०- 9415924953, कालपी तहसील में मुनेन्द्र कुमार शर्मा एस०टी०ए०-बी० कार्यालय उ०सं०कृ०प्र०अ० कालपी मो०नं०-7879484441, कोंच तहसील में नीरज कुमार एस०टी०ए०-बी० कार्यालय उ०सं०कृ०प्र०अ० कोंच मो०नं०- 8601184597, जालौन तहसील में जयनारायण एस०टी०ए०-बी० कार्यालय उ०सं०कृ०प्र०अ० जालौन मो०नं०- 9140892952, माधौगढ़ तहसील में अंगद सिंह एस०टी०ए०-बी० कार्यालय उ०सं०कृ०प्र०अ० जालौन मो०नं०- 9669373822 को नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सह नोडल अधिकारियों तहसील मुख्यालय में उपस्थित रहकर कैंप का सफल आयोजन तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के निर्देशन में सुनिश्चित करायेंगे। शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु निम्नांकित अधिकारियों को तहसीलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि तहसील जालौन में नोडल अधिकारी तहसीलदार जालौन, तहसील माधौगढ़ में तहसीलदार माधौगढ़, तहसील कालपी में तहसीलदार कालपी, तहसील कोंच में तहसीलदार कोंच, तहसील उरई में तहसीलदार उरई को नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार नामित नोडल अधिकारी संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर तहसील मुख्यालय पर आयोजित कैंप में किसानों की समस्याओं का निस्तारण करायेंगे एवं प्रतिदिन की प्रगति शासन द्वारा निर्धारित प्रारूपों पर उप कृषि निदेशक, जालौन को उपलब्ध करायेंगे। अतएव समस्त संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये दिनांक 13.06.2023 से दिनांक 23.06.2023 तक पी०एम० किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर / कैंप जनपद के समस्त तहसीलों में संचालित कराना सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow