विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का किया उद्घाटन

Nov 4, 2023 - 19:06
 0  77
विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का किया उद्घाटन

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन। वार्ड नंबर 22 के रामगंज कालपी के वर्तमान सभासद राजू शेख के अथक प्रयास से नगर कालपी में उनके निज निवास पर आज 4 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निशुल्क नेत्र शिविर प्रशिक्षण कैंप का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के तत्वाधान में बादशाह चश्मे वाले उरई की ओर से कराया गया है। शिविर का उदघाटन सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के पुत्र आशीष चतुर्वेदी विधायक प्रतिनिधि के द्वारा फीता काटकर किया गया। 

शिविर में सुबह से ही मरीज के आने जानें का तांता लगा रहा। करीब तीन सैकड़ा मरीज ने आकर शिविर में अपना नेत्र परीक्षण कराया। इस नेत्र शिविर में मरीजों को कानपुर के अनुभवी डाक्टर जिसमे डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर ,आदर्श श्रीवास्तव डॉक्टर सौरभ बाबू, तथा प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने लगभग 30 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत बताई । जिनका निशुल्क इलाज कानपुर के नेत्र अस्पताल में किया जाएगा। छोटी छोटी समस्याओं वाले मरीजो के चसमे भी बनाए गए। शिविर में आए मरीजों को कानपुर ले जाने की सुविधा शिविर कैंप के द्वारा ही प्रदान की जा रही है। मरीज को एक हफ्ते की दवा भी निशुक्क शिविर कैंप द्वारा प्रदान की जाएगी। शिविर में आए मरीज को आंख संबंधित रोगो से निजात दिलाने के लिए नई पद्धति के कई नुखसे बताए गए। शिविर में आंख का लाल होना, आंखों से पानी आना, आंखों से कम दिखाई देना, चश्मा की जांच , सहित अनेक आंखों संबंधित रोगों का उपचार किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में आशीष चतुर्वेदी विधायक प्रतिनिधि कालपी, श्याम यादव, पूर्व सभासद, अमित यादव वरिष्ठ पत्रकार, अजीत यादव सपा नगर अध्यक्ष, सोनू यादव, राजू शेख सभासद, ओवैस खान, अदनान, किशन शुक्ला , जैनुलाब्दीन, नफीस खान, रजत यादव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow