महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर हूँ- अरविंद

Jun 25, 2023 - 20:00
 0  80
महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर हूँ- अरविंद

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चेयरमैन कालपी की अध्यक्षता में कालपी पुलिस द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया! जिसमे महिलाओं को महिला पुलिस की हेड कांस्टेबल शशि दीदी ने बताया कि अगर किसी महिला को कोई आपत्ति जनक तरीके से व्यवहार करें तो तुरंत 1090 पर सूचना दे! यदि किसी के साथ घरेलू हिंसा हो तब भी इसी नंबर पर सूचना दे, जैसे ही सूचना प्राप्त होगी तो प्रशिक्षित महिलायें मनोवैज्ञानिक तरीके से परामर्श और विविध सेवाए प्रदान कराएगी! अगर कोई फोन या इंटरनेट के माध्यम से परेशान करे तब भी 1090 पर सूचना दे! इसी क्रम मे कालपी कोतवाली के उप निरीक्षक विशाल भड़ाना ने कहा कि पुरुष हमेशा ध्यान रखें कि उनके किसी व्यवहार से किसी महिला के सम्मान में ठेस न पहुंचे वरना शिकायत आने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी! और इतनी जागरूकता रखें कि यदि उसकी जानकारी में किसी महिला के साथ कोई उत्पीड़न हो रहा है तो 112 में पुलिस को सूचना दे! इसी क्रम में चेयरमैन कालपी अरविंद यादव ने कहा कि वे शहर के हर नागरिक की सेवा में सदैव तत्पर हैं और जहाँ भी किसी को उनकी जरूरत हो आधी रात में भी हो तो इस सेवक को याद करें उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को इन जानकारियो को लेना चाहिए उन्होंने कहा कि शहर का हर स्त्री पुरुष मेरा भाई बहिन है हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि एक दूसरे के प्रति श्रद्धा भाव और अच्छी सोच रखें! इस मौक़े पर कालपी पुलिस से धीरेंद्र सिसौदिया के अलावा शहर की दर्ज़नो महिलाओं ने हिस्सा लिया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow