वर्षो से खुले पड़े महाविद्यालय के लैट्रिंग टैंक में गिरकर मासूम की मौत

Nov 4, 2023 - 19:09
 0  61
वर्षो से खुले पड़े महाविद्यालय के लैट्रिंग टैंक में गिरकर मासूम की मौत

संवाददाता

अमित गुप्त

कालपी जालौन। घटना कालपी कोतवाली के मोहल्ला राजघाट की बताई जा रही है जहां काफी दिनों से खुले पड़े राजकीय महाविद्यालय के लैट्रिंग टैंक में गिरकर एक मासूम यूवक की मौत हो गई है। 

 प्राप्त सूत्रों से पता चला कि मोहल्ला राजघाट में कई वर्षों से राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कर चल रहा था जो अंतिम चरण में है निर्माण स्थल पर काम चल रहा था इसी दौरान कुछ दिनों पहले ही काम पर पत्नी बच्चों सहित आए मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के ग्राम औराई निवासी मजदूर कांशीराम का 3 वर्ष के पुत्र राजवीर निर्माणाधीन स्थल के पास खेल रहा था । काफ़ी समय तक वह गायब मिला । जब लोगों द्वारा खोज दिन शुरू की गई । तो उसके पुत्र का शव पास में खुले पड़े लैट्रिन के टैंक में तैरता मिला । उसके शरीर में टैंक में लगा लोहे की रॉड घुसा था आनन फानन में मजदूर अपने पुत्र को लेकर निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे उपचार के दौरान देखते ही मृत घोषित कर दिया । निर्माणाधीन भवन में मजदूर के पुत्र की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन मजदूर ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है इसके चलते ठेकेदार ने उसे आर्थिक मदद देकर बच्चों के शव के साथ उसे वापस घर भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow