मंडलायुक्त ने तहसील जालौन परिसर में हेलमेट वितरण किए

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
जालौन (उत्तर प्रदेश) आज दिनांक 04.11.2023 को यातायात माह नवम्बर-2023 के तहत श्रीमान, मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झांसी द्वारा जालौन तहसील परिसर में आमजनमानस को हेल्मेट वितरित किये गये, लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही लोगों को पंपलेट का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






