एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार की मौजुदगी मे संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
समाधान दिवस में आई 50 शिकायतों में 2 का हुआ निस्तारण
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन। तहसील सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 50 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी की उपस्थिति में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनता शिकायतों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी शशिभूषण ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए कि वह समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं और एक सप्ताह के अंदर मौके पर जाकर शिकायत का समाधान करें। सिर्फ निस्तारण आख्या से काम न चलाएं बल्कि शिकायत का स्थाई समाधान निकालें। समस्या के समाधान न होने से शिकायत बार बार होती है। संपूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतों का पंजीकरण किया गया। जिनमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की थीं। इसके अलावा पुलिस विभाग , विकास विभाग , बिजली विभाग , नगर पालिका व समाज कल्याण एवं जल संस्थान व कृषि विभाग की शिकायत पंजीकृत की गई। जिनमें समाज कल्याण की व कृषि विभाग की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधिकारी असीम चौधरी , एसडीएम शशि भूषण सीओ शैलेन्द्र बाजपेई , तहसीलदार अमित शेखर , नायब तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी, माधोगढ़ रमेशचंद्र शर्मा, ए डी ओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता,एसडीओ अभिषेक सोनकर ,माधोगढ़ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, गोहन थाना इंचार्ज दिव्यप्रकाश तिवारी, रेंडर थाना इंचार्ज बरुण कुमार सहित सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?