50 साल पुराने मकान की दीवार से निकली भारी-भरकम तिजोरी, मौके पर पहुंची पुलिस
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन मामला जनपद जालौन की कालपी कोतवाली के बड़ा बाजार के श्री दरवाजा के पास बने एक 40 साल पुराना जर्जर मकान का बताया जा रहा है । जहां आज दोपहर मकान टूटते वक्त एक बडी भरकम तिजोरी निकल पढ़ी। जिसे देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े ।
प्राप्त सूत्रों से पता चला कि हरे कृष्ण बाथम निवासी सदर बाजार कालपी जो एक रिटायर टीचर है । उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने एक जर्जर मकान को पास के ही एक टेंट हाउस व्यापारी कल्लू पोरवाल को बेच दिया था । कल्लू पोरवाल ने जेसीवी द्वारा उसी मकान की तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी । आज दोपहर 12:00 जेसीबी मशीन चालक चूना पत्थर से बने जर्जर मकान की एक दीवार को ढा रहा था । तभी अचानक उसने देखा कि दीवार में एक भारी भरकम तिजोरी दिखाई दी । उसने इस बात की सूचना मकान मालिक को दी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वहां स्थानीय लोगों का मजमा इकट्ठा हो गया । किसी ने इस बात की सूचना कालपी कोतवाली को दे दी। सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है । पुलिस ने मकान के क्रेता विक्रेता दोनों पक्षों को बुलाकर उनके समक्ष तिजोरी को प्रशासन के सुपुर्द कर दी है । पुराने मकान मालिक हरीकृष्ण बाथम ने बताया कि तिजोरी उनके पूर्वजों की है जिसकी उन्हें पूर्व से जानकारी थी । उनका कहना है कि उनके पूर्वज पहले स्वर्णकारी का काम किया करते थे । उन्हीं के द्वारा तिजोरी दीवाल में चुनाई गई थी । मौजूदा मकान मालिक कल्लू पोरवाल ने बताया कि मकान खरीदते समय उन्हें इस बात से अवगत कराया गया था कि इस मकान में एक तिजोरी है जो उनके पूर्वजों की है । उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि इस तिजोरी से उनका कोई लेना देना नहीं है। नगर के लोग बहुत लालायत हैं कि प्रशासन कब तिजोरी का ताला खोले और उसके अंदर क्या निकलता है उसकी जानकारी सार्वजनिक रुप से पता चले ।
What's Your Reaction?