यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा ट्रक बस चालकों साथ गोष्टी कर दी यातायात नियमों की जानकारी

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन यातायात दुर्घटनाओं क़ो दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 05.11.2023 को यातायात माह नवम्बर-2023 के तहत यातायात पुलिस जालौन द्वारा राठ रोड उरई के पास ट्रक व बस चालकों के साथ गोष्ठी कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही पंपलेट का वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।
What's Your Reaction?






