थाना कुठौंद में दीपावली पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कुठौंद जालौन। आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा व छठ आदि त्योहार के मद्देनजर रविवार को थाना कुठौंद कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति ने की। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही कानून की हद से बाहर जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई किए जाने की चेतावनी दी। कहा कि त्योहार मिलजुल कर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ जाती है। जिसमे कहा कि दीपावली खुशी प्यार और शांति का पर्व है। पवित्र मन और प्यार भरे माहौल में इसे मनाने से इसकी पवित्रता कायम रखी जा सकती है। प्रशासन त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जगह-जगह पुलिस मौजूद रहेगी। कोई भी आराजक तत्व पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। अफवाह फैलाने या उपद्रव करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति, एसआई शिवाकरन सिंह , खेमचंद्र, रिंकू, विनीत, सत्यदेव, अनिल, जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक व प्रमुख प्रतिनिधि अनिरुद्ध द्विवेदी ग्राम प्रधान नरेंद्र महन्त, प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत शुक्ल, दीपू सेंगर शेखपुर बुजुर्ग, विनय तिवारी तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामासरे शर्मा सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?