क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कालपी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/ जालौन आगामी दिनों में आयोजित होने वाले धनतेरस दीपावली त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। वुधवार को प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर की मौजूदगी तथा क्षेत्राधिकारी डा देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
कोतवाली के सभागार में आयोजित मीटिंग में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने कहा कि त्योहार मिलजुल कर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ जाती है। दीपावली खुशी प्यार और शांति का पर्व है। उन्होंने कहा के पुलिस प्रशासन का सबसे ज्यादा जोर अवैध शराब कुवैत आतिशबाजी का भंडारण तथा हुए के अड्डों पर रहेगा उन्होंने चेतावनी दी के गड़बड़ी करने वालों के किसी भी सूरत में बढ़ता नहीं जाएगा मीटिंग का संचालन करते हुए एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि पवित्र मन और प्यार भरे माहौल में इसे मनाने से इसकी पवित्रता कायम रखी जा सकती है। कहा कि प्रशासन त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर ने कहा कि आगामी त्योहार को सभी लोगों आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें। अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें। ऐसे लोगों पर पुलिस ततपरता से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी त्योहार पर आपस में मिल जुलकर मनाएं जिससे की किसी धर्म के व्यक्ति को परेशानी न हो। त्योहार पर एक दूसरे की मदद करें जिससे की सभी का त्योहार अच्छे मन सके। त्योहार पर अगर कोई भी अराजकतत्व गलत हरकत करता है तो पुलिस को सूचना दें।
बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, प्रवीण कुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता रविंद्रनाथ गुप्ता, राकेश पुरवार, जिला डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, दीपक शर्मा, नीलाभ शुक्ला, मुन्ना चौधरी, सुरेश वर्मा, संजय गुप्ता, शिव बालक सिंह यादव, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, बिजली विभाग के अवर अभियंता अमन खान आदि ने द्वारा विचार व्यक्त किये। बैठक में कालपी के बाजार में पानी का छिड़काव करने की मांग की गई।
What's Your Reaction?