अग्निशमन एवं खुफिया विभाग के अधिकारियों ने किया पटाखों की दुकान का निरीक्षण

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन । दीपावली के नजदीक आते ही अग्नि शमन विभाग भी अलर्ट हो गया है। ऐसे में अग्निशमन विभाग ने खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ठक्कर बापा इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में लगी आतिशबाजी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर दुकान का लाइसेंस व अग्नि सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एफएसओ कालपी महेंद्र प्रसाद बाजपेई ने आतिशबाजी बिक्री के दौरान सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने निर्देश दुकानदारों को दिए।
गुरुवार को कालपी के अग्निशमन अधिकारी एफएसओ कालपी महेंद्र प्रसाद बाजपेई तथा अन्य दमकल कर्मियों के साथ नगर के मुख्य बाजार होते हुए शहर के बाहर स्थिति ठक्कर बापा स्कूल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने औचक रूप से आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी छ दुकानदारों जिनमे अब्दुल हामिद, अब्दुल आमिर,मोहम्मद समीम, मोहम्मद नसीम, शिवा अतिसवाज, तथा उस्मान के लाइसेंस तथा बारूद स्टॉक को चेक किया। इतना ही नहीं उन्होंने मौके पर दुकान में अग्नि सुरक्षा यंत्रों के साथ अन्य संसाधनों को देखकर उन्हें जांचा परखा। जहां पर सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से सही मिले। इसके साथ उन्होंने अपने आसपास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखने एवं पानी व रेत को मौके पर रखने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में कोई जनहानि न हो सके। अग्निशमन अधिकारी कालपी महेंद्र प्रसाद बाजपेई ने बताया कि जिले में सभी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को कालपी में सभी छ दुकानों को चैक किया गया, जहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई। निरीक्षण करने वाले अधिकारीयों में अग्निशमन अधिकारी कालपी (एफएसओ) महेंद्र प्रसाद बाजपेई, चालक विनोद नायक, फायर मैन - त्रिलोक सिंह, होमगार्ड पंकज द्विवेदी, मौके पर उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






