प्रधान ने सड़क के डामरीकरण में लगाए गुणवत्ताविहीन कार्य के आरोप

Apr 30, 2024 - 18:31
 0  116
प्रधान ने सड़क के डामरीकरण में लगाए गुणवत्ताविहीन कार्य के आरोप

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन)। कालपी-मंगरौल संपर्क मार्ग में व्यास मंदिर से मंगरौल तक बिछी सड़क में रिपेयरिंग व डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है। ग्राम कीरतपुर के ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ने आरोप लगाया है कि उक्त डामरीकरण में डामर एवं गिट्टी व केमिकल मानक के अनुसार नहीं डाला गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य ना किये जाने से सड़क से गिट्टी उखड़ रही है। ग्राम प्रधान को ग्रामवासियों ने उक्त प्रकरण की जानकारी दी तब उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया, प्रधान पवनदीप के मुताबिक जेई राजकुमार मौके पर नहीं थे व लेबर के बलबूते पर काम कराया जा रहा था। पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार से प्रधान पवनदीप निषाद ने फोन पर शिकायत की तो उन्होंने ठेकेदार का पक्ष लेते हुए सड़क सही बनाने की बात की और मौके का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ने बताया कि फोन पर ठेकेदार को घटिया डामरीकरण की जानकारी दी तो ठेकेदार ने अजीबोगरीब बात करते हुए कहा कि मैं विधायक का भतीजा हूँ व कम बजट का काम है मुझे लीपापोती करने का ही ठेका दिया गया है। इस प्रकरण पर अधिशाषी अभियंता खंड तृतीय ने जांच कराने की बात कही है। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है की क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान मिलकर जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से मिलकर अन्य किसी विभाग से जांच कराने का आग्रह करेंगे। एवम पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से भी शिकायत करेगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow