एम सी वर्मा विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

Dec 25, 2023 - 18:53
 0  69
एम सी वर्मा विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन स्थानीय नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एम सी विधा निकेतन सदर बाजार कालपी में छात्र छात्राओं के द्वारा क्रिसमस डे की पूर्व संध्या में आयोजित वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने गीत, ग़ज़ल, कव्वाली, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बीती देर रात को विधालय परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, समाजसेवी डॉ नरेश मैहर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रमुख चिकित्सक डॉ नरेश मैहर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या समाज शिक्षा के बिना तरक्की नहीं कर सकती उन्होंने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने अपने बालक बालिकाओं को शिक्षित तथा संस्कार वान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जय खत्री ने विधालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि इस स्कूल में 45 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कराई जाती है। तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों से बहुत रियायत फीस ली जाती है।।

कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रीय एकता पर कव्वाली प्रस्तुत करते हुए कहा -  

हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका नारा है।

 यह भारत देश हमारा है यह भारत देश हमारा है।।

कार्यक्रम में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह,राम प्रकाश पुरवार, अमर सिंह चंदेल, राजेश पुरवार ब्रह्म सिंह यादव, नरेश बिश्नोई, दिनकर पुरवार ,डॉक्टर सीमा मल्होत्रा,जय पुरवार, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अशोक पुरवार,वृहमा सिंह यादव,जग्गू तिवारी पुरषोत्तम गहोई सहित शिक्षाविद, शिक्षक, अभिभावक भारी संख्या में मौजूद लोगों ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का जमकर उत्साह वर्धन किया।

फोटो - कार्यक्रम में शामिल बच्चों के साथ अतिथि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow