मिट्टी के बने दिए और गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों से सजा बाजार, लोगो मे खरीदने की मची होड़
कोंच (जालौन) दिवाली पर्व को मनाने भले ही लोग अभी मिठाई पटाखे के साथ लक्षमी गणेश की मूर्ति के अलावा पूजा सामग्री की खरीद कम कर रहे हो लेकिन इन सभी की दुकाने नई नवेली दुल्हन की तरह सज धज कर ग्राहको का इंतजार कर रही है। वही कोंच नगर पिछले साल की अपेक्षा इस बार मिट्टी के दीपको का बाजार अधिक सजा हुआ दीपोत्सव को लेकर मिट्टी के दीए सहित भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा बाजारों में सज गए हैं. नगर में विभिन्न जगहों पर सड़क के किनारे बेचने वालों दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई है बाजार मे रंग बिरंगी कैंडल और लाइटॉ की भरमार है लेकिन इसके बाबजूद मिट्टी के दियो का आकर्षण लोगो मे अभी भी बरकरार है दिवाली पर हर घर मे तेल या घी से मिट्टी के दिये जलानें का रिवाज वर्षो पुराना है दियो के त्योहार दीपावली को अब कुछ ही दिन शेष बचे है बाजार मे हर और इसकी रौनक दिखा रही है इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के सजावटी समान भी घरों की सजावट के लिए बाजार मे उपलब्ध है दुकानदारों ने बताया की मिट्टी बनी हुई लक्षमी गणेश की मूर्तियों का जोड़ा 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मे उपलब्ध है मिट्टी के दिये भी 25 रुपये सेकडा तक उपलब्ध है मिट्टी के बने भगवान् गणेश लक्षमी की मूर्ति के अलावा मिट्टी के दिये अपनी भव्यता को बिखेर रहे है बाजार मे सड़को के किनारे लगी दुकाने अपनी ही तरह की अलग भव्यता रखे दिखाई दे रही है
What's Your Reaction?