नदी में प्रवाहित गायों को कुत्तों के नोंचकर खाने पर भड़का हिन्दू संगठन
कोंच(जालौन) सरकार द्वारा गौवंशजों के हित के लिए चाहे जितनी भी सहूलियतें उपलब्ध करा दें लेकिन जमीनी स्तर पर माजरा कुछ और ही देखने को मिलता है ऐसा ही एक मामला ग्राम कैलिया बुजुर्ग में देखने को मिला जहां स्थित गौशाला में बीस गायें भूख प्यास से मर गयीं जिन्हें गौशाला प्रवन्धक सचिब ने नदी में प्रवाहित करवा दिया जिन्हें कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं जबकि गौवंशजों को जमीन में दफनाना चाहिए जब उक्त प्रकरण हिन्दू संगठन बजरंग दल के संज्ञान में आया तो प्रखंड संयोजक नदीगांव विजय कुमार राठौर ने अपने साथियों सहित आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर प्रभारी अधिकारी को पत्र सौंपते हुए घटना से अवगत कराया और यह भी बताया कि गौशाला के लिए चारा पानी हेतु जो धनराशि आती है उसे सचिव व बी डी ओ मिली भगत करके बन्दरवाट कर लेते हैं जब बजरंग दल प्रखंड संयोजक व कार्यकर्ता खण्ड बिकास अधिकारी के पास सूचना देने गए तो बी डी ओ नदीगांव ने कार्यवाही के बजाय उल्टा हमें ही डांट फटकार के भगा दिया बजरंग दल प्रखंड संयोजक ने प्रभारी अधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच करवाकर सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए गौवंशजों को जमीन में दफनाए जाने की मांग की है इस दौरान साकेत शांडिल्य आकाश झा हर्ष राठौर राम अग्रवाल शिवम राठौर विजय राठौर सन्दीप कश्यप अरुण कुमार अर्जुन सिंह आदर्श सहित तमाम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?