आवारा गोवंशों को नगर पंचायत कार्यालय में बंद कर धरने पर बैठे किसान
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन नगर पंचायत एट में E O गौरव पटेल की लापरवाही के चलते अभी तक आवारा गोवंशों का नहीं है ठिकाना बताते चले नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम पत्नी लाल जी ( अरविंद निरंजन) ने एक माह पूर्व लिखित एवं मौखिक प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी ( E O ) गौरव पटेल को गोवंशों के लिए गौशाला के संबंध में उपलब्ध कराया था और कहा कि कृषकों का कृषि का कार्य प्रारंभ हो गया है यानी बुवाई का समय नजदीक है इस पऱ E O गौरव पटेल ने कोई सुनवाई नहीं की उसी के परिणाम स्वरूप आज पीड़ित कृषकों ने आवारा गोवंशों को नगर पंचायत कार्यालय( ऑफिस ) में बंद कर दिया और किसानों ने वही पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम पत्नी अरविंद निरंजन( लालजी ) मौके पर पहुंचकर ( यानी धरना स्थल ) उत्तेजित किसानों को बड़ी मशक्कत से समझा कर किसानों का आक्रोश शांत किया इसी दौरान E 0 गौरव पटेल ने 02 दिन में आवारा गोवंशों का प्रबंध करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात पंचायत अध्यक्ष के कहने से धरना प्रदर्शन खत्म हुआ पीड़ित पुस्तकों का कहना है यदि 2 दिन में आवारा को वनसन की व्यवस्था नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों के पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर पीड़ित किसान कुलदीप निरंजन सागर सिंह प्रेम नारायण राठौर हट्टे कार्तिक त्रिपाठी करोड़े वर्मा संजीव राठौर अवधेश कुमार दुबे राकेश कुमार रामपाल पटेल शीलू पटेल आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे
What's Your Reaction?