संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई कुआ में छलांग
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई कुआ में छलांग कूठौंद थाना के रूरा जेतिया गांव की घटना
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कुठोद विवाहिता के कुआ में छलांग लगाने से मचा हड़कंप
ग्रामीणों ने रेस्कीयू कर महिला को कुएं से बाहर निकाला
महिला की मौके पर ही हुई मौत
मृतक महिला के पीड़ित पिता ने महिला के ससुराल जने पर लगाए गंभीर आरोप
मारपीट कर बच्चो वा जेवर को छुड़ा कर बेटी को किया था प्रताड़ित
प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने लगाई थी कुआ में छलांग
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जॉच में जुटी।
What's Your Reaction?