उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Jun 2, 2025 - 07:45
 0  155
उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन 

एट जालौन  जनपद जालौन मे स्थित थाना कोतवाली एट परिसर में आज आगामी पर्व दिनांक 0 7 जून 2025 को ईद -उल - अजहा ( बकरीद ) के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह कौच व नवागंतुक क्षेत्र अधिकारी पंबेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह की मौजूदगी में विशेष बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में दोनों संप्रदाय के धर्मगुरुओ एवं ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय गणमान उपस्थित रहे बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) लागू करने तथा ईद उल अजहा (बकरीद )का पर्व के मद्दे नजर रखते हुए प्रशासन के द्वारा इतिहास के तौर पर सुहार्द पूर्वक पर्व मनाएं उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं तथा पेश इमामो के साथ बैठक के दौरान आगामी पर्व ईद उल अजहा ( बकरीद )पर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए विचार व्यक्त किये इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पंबेश्वरी प्रसाद ने मस्जिदों की जानकारी हासिल की तो जानकारी में पता चला कि कस्बा एट में तीन मस्जिद है और थाना क्षेत्र में अमीटा, इगुई कला खारुसा इगुई खुर्द आदि ग्रामों की विस्तृत जानकारी हासिल ली जानकारी में धर्म गुरुओं द्वारा समय 8:30 का बताया गया उपरांत कुर्बानी आदि के बारे में विशेष जानकारी ली उन्होंने कहा कुर्बानी खुले में न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत न हो और कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को जमीन में दफन कर दें इधर-उधर खुले स्थान पर ना फेके, बैठक के दौरान क्षेत्र अधिकारी पनवेश्वरी दयाल ने कहा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कतई ना करें यदि कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी नगरपालिका एवं बिजली विभाग से बिजली पानी तथा साफ सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा की गईं और उन्होंने बैठक के दौरान कहा आपत्तिजनक पोस्ट करने तथा गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायगी थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप प्रशासन के द्वारा सभी मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे भ्रामक तथा झूठी खबरें पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायगी शांति समिति बैठक में उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह ने कहा सभी लोग मिलजुल कर सद्भाव तथा प्रेम का माहौल कायम रखकर नगर के गौरवशाली परंपरा को कायम रखें इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पनवेश्वरी दयाल व थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह इंस्पेक्टर, उप निरीक्षक, कांस्टेबल महिला कांस्टेबल सहित दोनों समुदायों के धर्मगुरु व क्षेत्रीय समस्त ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व पत्रकार साथी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow