मेरे बब्बा सी एम ओ थे इसलिए मै भी बनूँगा डॉक्टर
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन आखिर इतने संवेदनशील कार्य को मजाक बना कर लोगों की जान से खिलवाड़ करना कहां तक जायज है! बात करते है नर्सिंग होम य क्लीनिक की जिसे खोलने के लिये मानक होते हैं डिग्री होती हैं पर ये क्या हो रहा है नगर कालपी में न कोई मानक न कोई डिप्लोमा न कोई स्थाई डाक्टर फिर भी धडा़धड़ खुल रहे हैं नर्सिगहोम और क्लीनिक अभी ही में नगर के आलमपुर बाईपास पर दो नर्सिंग होम शुरु हुए उनकी सारी हकीकत अखबारों में छपी सारे मानक सारे कायदे कानून ताक पर रख कर चल रहे ये नर्सिंग होम्स चालू हो गये जानकारी देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यवाही तो छोड़िए जांच करने की भी जहमत नहीं की जिसके चलते अन्य झोला छाप रूपी डाक्टरों के हौसले बुलन्द हो गये!और आज फिर मुहल्ला महमूद पुरा पुराने थाने के बगल में डाक्टर राजाराम अमरावती क्लीनिक खुल गया ! जब वहां जाकर जानकारी की तो वहां बैठे व्यक्ति ने बताया मेरे पास कोई डिग्री नहीं है पर अनुभव है इस लिए अस्पताल खोल लिया मेरे बाबा सीएम ओ थे मेरे चाचा डाक्टर हैं जब उससे पूंछा कि ये तो गलत है कोई जांच आ गई तब क्या करोगे तो उक्त नकली डाक्टर तपाक से बोला कोई चिंता की बात नहीं सब मैनिज कर लेंगे!रही बात रजिस्ट्रैशन की अभी प्रोशिस मे पडा़ है आ जायेगा मेने भी डी फार्मा किया है प्रमाण पत्र घर में रखा है जरूरत पर मंगा लेंगे!
अब सवाल उठता है क्या यह सब सही है यदि हां तो ये अस्पताल न होकर चाय पान की तरह ढाला हो गये अगर गलत है तो इन पर कार्यवाही करने वाले आखिर किस सुरंग में छिपे बैठे हैं य किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं!पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी जालौन के संज्ञान में यह गम्भीर मसला लाना चाहते है इस पर अवश्य जांच करें इस तरह लोगों के जीवन से कर रहे खिलवाड़ कहां तक जायज है !
What's Your Reaction?