एसओजी, एसटीएफ के फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूटने वाले शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Nov 11, 2023 - 07:55
 0  311
एसओजी, एसटीएफ के फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूटने वाले शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  जनपद में बिगत दिनों से फर्जी एसओजी एसटीएफ पुलिस अधिकारी बनकर लूट की सूचनाये प्राप्त हो रही थी इसके संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था इसी क्रम में आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अवगत हुआ कि उक्त अपराधी धनतेरस त्यौहार के दिन शहर में लूट करने के इरादे से यामाहाआर 01 फाइब मोटरसाइकिल से घूम रहा है और गाड़ी पर पुलिस भी लिखा है इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम एवं उरई कोतवाली पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री एरिया चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिग की इधर पुलिस ने भी आत्मरक्षात जवाबी फायरिंग की जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ एवं अन्य एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया पकड़े हुए अभिव्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद अवैध असलाह व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक बैग में पुलिस की यूनिफॉर्म आदि बरामद की गई अभियुक्त 01-- जितेंद्र परिहार उर्फ शैलेंद्र एसटीएफ पुत्र प्रताप उर्फ बबलू निवासी जगमनपुर थाना रामपुरा 02-- गजेंद्र पुत्र नाथूराम निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जनपद जालौन ने पूछताछ में बताया के आसपास के जनपदों में कई लूट की घटनाओं कुकरात करना बताया उक्त पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाना मे सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त जितेंद्र परिहार उर्फ शैलेंद्र एसटीएफ कई धाराओं में वांछित चल रहा था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow