चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को बांटे उपहार और मिठाई।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन) :नगर पंचायत कार्यालय पर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा व निवर्तमान चेयरमैन शैलेंद्र सिंह द्वारा रूपचौदस के अवसर पर नगर पंचायत के महिला व पुरुष सफाई कर्मचारियों को मिठाई के पैकिट,मिट्टी के दीपक,बाती,तेल वितरित किया।दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ देते हुए कहा है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाली आए।चेयरमैन गायत्री वर्मा ने सफाईकर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बताया दीपावली का पर्व खुशियों का पर्व होता है खुशी देने और बांटने से बढ़ती है। इस दीपावली में कुम्हारों और छोटे व्यवसाय करने वालों से दीये, सजावट की वस्तुएं, अन्य समाग्री खरीद कर उनकी दीपावली को खुशहा ल बनाए।
उक्त मौके पर चेयरमैन गायत्री वर्मा,निवर्तमान चेयरमैन शैलेंद्र सिंह,मगन वर्मा,सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व सफाईकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?