ग्राम कटकारी में युवक के साथ हुई जमकर मारपीट, मरणासन्न अवस्था में छोड़ा
कोंच(जालौन): नदीगांव थाना क्षेत्र के कटकरी के प्रधान अपने दर्जन भर नकाबपोश साथियों के साथ मिलकर एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर भाग गये। मारपीट की घटना में घायल हुए युवक को सीएचसी नदीगांव में भर्ती कराया गया है। उक्त पूरा मामला जुए में हुए विवाद को लेकर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कटकरी में वहां के ग्राम प्रधान और उनके करीब दर्जन भर बाहर से बुलाए गए नकाबपोश दबंगों ने दोपहर करीब 12 बजे बकरी चराने जा रहे प्रीतम उर्फ पिंटू निवासी कटकरी को तालाब के पास घेरकर लात घूसों व डंडों और बेल्टों से जमकर मारा-पीटा। बीच-बचाव में आए उसके परिजनों की भी हमलावरों ने पिटाई कर दी जिसमें तीन महिलाएं पूजा पत्नी सुनील, रामादेवी पत्नी ताराचंद तथा किरन पत्नी भूरे भी घायल हो गईं। प्रीतम को मरणासन्न हालत में छोड़कर हमलावर भाग गए। परिजनों ने घायल प्रीतम को अस्पताल पहुंचाया। मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए घायल के पिता अशोक कुमार याज्ञिक ने थाने में तहरीर दी है। उक्त घटना को लेकर नदीगांव थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व जुए को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें प्रधान राघवेंद्र पटेल के छोटे भाई महेंद्र पटेल पुत्र कृष्ण कुमार पटेल के सर में चोट आ गई थी। प्रधान की तहरीर पर नदीगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की थी।
What's Your Reaction?