बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समीप नवीन पुलिस चौकी छिरिया मलकपुरा का पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
जालौन (उत्तर प्रदेश) बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समीप नवीन पुलिस चौकी छिरिया मलकपुरा का उदघाट्न पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईरज राजा ने किया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दिवेदी ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास पुलिस चौकी की महती आवश्यकता थी। यह चौकी इस क्षेत्र के 28 गांवों को कवर करेगी। पुलिस अधीक्षक जालौन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पुलिस चौकी का बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के कट के पास होने से महत्व बढ़ गया है। कोतवाली क्षेत्र के 28 गांव चौकी से सम्बद्ध होंगे।पुलिस चौकी होने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।पुलिस चौकी खुलने से शरारती तत्वों द्वारा किये जाने वाली स्टंटबाजी संदिग्धों की निगरानी व यातायात व्यवस्था की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दिवेदी जालौन तहसील अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा नगर अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ गुप्ता सत्यनारायण मिश्रा शिवम मिश्रा इकबाल पत्रकार व वसीम पत्रकार ने बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर ,ब्लॉक प्रमुख रामराजा,जालौन नगर पालिका अध्यक्ष पुनीत मित्तल ,अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी क्षेत्राधिकारी रविंद्र गौतम,कोतवाल एसडीएम सुरेश कुमार व कोतवाल विमलेश कुमारसम्मानित ग्रामवासी व पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?